तालाब की खुदाई में मिले प्राचीनकालीन मूर्तियों के अवशेष, दर्शन को उमड़े लोग

धुरगड़गी स्थित नौका आहार उर्फ जमींदारी बांध की खुदाई के दौरान रविवार को प्राचीनकालीन मूर्तियों के अवशेष मिले. अवशेष देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 10:45 PM

झारखंडधाम (गिरिडीह). धुरगड़गी स्थित नौका आहार उर्फ जमींदारी बांध की खुदाई के दौरान रविवार को प्राचीनकालीन मूर्तियों के अवशेष मिले. अवशेष देखने के लिए आसपास के लोग उमड़ पड़े. दर्शन करने आनेवाले लोग चढ़ावा चढ़ा रहे हैं. लघु सिंचाई विभाग 87 लाख रुपये की लागत से तालाब का जीर्णोद्धार कार्य करा रहा है. पांच मार्च को कार्य का शिलान्यास हुआ था. बताते चलें कि जमींदारी बांध का निर्माण लगभग 100 वर्ष पूर्व हुआ था. ग्रामीणों ने पानी की किल्लत को देखकर आपसी सहयोग से इसका निर्माण कराया था. संभावना जतायी जा रही है कि ये मूर्तियां मध्यकालीन हैं. मूर्तियों के अवशेष मिलने के बाद लोगों ने तालाब के जीर्णोद्धार का काम तत्काल रोकने की मांग कर डाली. मुखिया झरी महतो ने कहा कि जांच होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि तालाब की खुदाई पुरातत्व विभाग की टीम की मौजूदगी में हो. प्रमुख मिष्टू देवी ने कहा कि पुरातत्व विभाग मूर्तियों की जांच कराये.

Next Article

Exit mobile version