जाम की समस्या से गिरिडीह शहरवासी परेशान

गिरिडीह शहरवासी इन दिनों जाम की समस्या से परेशान हैं. आये दिन जाम से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम की समस्या से आम व खास सभी को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:27 PM

शहरी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर लगती है जाम, ट्रैफिक सिस्टम पर उठ रहा है सवाल

गिरिडीह.

गिरिडीह शहरवासी इन दिनों जाम की समस्या से परेशान हैं. आये दिन जाम से शहरवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम की समस्या से आम व खास सभी को परेशानी हो रही है. नगर निगम क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों पर जाम लगता रहता है. एक ओर अतिक्रमण की समस्या, वहीं टोटो चालकों द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहन चलाने की वजह से अक्सर शाम के समय जाम लग जाता है. इससे शहर के ट्रैफिक सिस्टम पर सवाल उठा रहा है. टोटो चालक मनमाने तरीके से वाहनों का संचालन करते हैं. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जाम की समस्या से शहर को मुक्ति नहीं मिल पा रही है. जानकारी के मुताबिक अंबेडकर चौक से मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी से लेकर मकतपुर चौक, मुस्लिम बाजार, बड़ा चौक, अलकापुरी, पचंबा आदि इलाकों में जाम की समस्या है. गर्मी के मौसम में दिन में ज्यादा भीड़ नहीं रहती है. लेकिन शाम को हर रोज जाम लगना आम हो गया है. नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाये जाने के कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. मुख्य सड़क के दोनों किनारे पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. प्राय: जाम लगने के सबसे बड़ी कारण सड़क के किनारे किया गया अतिक्रमण है. कई दुकानों के बाहर बाइक व वाहन खड़ा कर दिये जाने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो जाती है. लिहाजा काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहते हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. शहरवासियों का कहना है कि वीआईपी का दौरा तय होने पर हर चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान अवश्य नजर आ जाते हैं. लेकिन सामान्य दिनों में अक्सर इसकी कमी दिखती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version