Giridih News :बाबा साहेब के विचारों पर चलने का संकल्प

Giridih News :बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:00 PM

पुण्यतिथि पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच के ने उन्हें नमन किया. मंच के सदस्य शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर भवन सह पुस्तकालय पहुंचें और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब को नमन करते हुए उनके बताये मार्गों का अनुशरण करने की बात कही. कार्यक्रम में मंच के जिलाध्यक्ष सह रेडियोलॉजिस्ट डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एकता मंच अनुसूचित जातियों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया जायेगा. कहा कि अभी सभी लोग अलग-अलग बंटे हुए हैं, लेकिन मंच सभी को एकजुट कर सामाजिक एकता का परिचय देगा. मौके पर कमल दास, गुलाब दास, देव दास लखन पासवान, मधु राव, ललन नागवंशी, शिव नारायण दास, गुलाब दास, सुरेंद्र तुरी, दिलीप दास, त्रिभुवन दास, धनेश्वर दास, सुखदेव प्रसाद, जनार्दन पासवान, सुरेश पासवान, सुनील पासवान आदि मौजूद थे.

आस्था दलित महिला संघ ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आस्था दलित महिला संघ ने आंबेडकर भवन में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version