19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना महामारी को ले समीक्षात्मक बैठक जरूरी : मेयर

गिरिडीह : नगर निगम के मेयर सुनील पासवान ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दो दिनों के अंदर समीक्षात्मक बैठक आयोजित कराने की बात कही है. इस बाबत उन्होंने सोमवार को नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मेयर श्री पासवान ने कहा है कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सेनिटाइजेशन […]

गिरिडीह : नगर निगम के मेयर सुनील पासवान ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए दो दिनों के अंदर समीक्षात्मक बैठक आयोजित कराने की बात कही है. इस बाबत उन्होंने सोमवार को नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से मेयर श्री पासवान ने कहा है कि नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सेनिटाइजेशन तथा आवश्यक साफ-सफाई के कार्यों में गति लाने की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को वैश्विक महामारी माना गया है, इस आलोक में नगर निगम क्षेत्रांतर्गत तेजी से सेनिटाइजेशन एवं आवश्यक साफ-सफाई किया जाना आवश्यक है.

उन्होंने आयुक्त से कहा है कि अब तक निगम क्षेत्रांतर्गत जिन स्थानों पर सेनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करायी गयी है, उसकी विस्तृत विवरणी उपलब्ध करायी जाये. साथ ही महामारी के रोकथाम हेतु अविलंब स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए दो दिनों के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जाये, ताकि इस महामारी के रोकथाम हेतु आवश्यक विचार किया जा सके.

राशन डीलरों की सूची उपलब्ध कराने को लिखा पत्र मेयर सुनील पासवान ने नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गिरिडीह नगर निगम क्षेत्रांतर्गत राशन डीलरों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण आम गरीब व्यक्तियों को खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्डवार सभी राशन डीलरों की सूची उपलब्ध करवाने के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ 16 अप्रैल को समीक्षात्मक बैठक आयोजित कराने की बात कही है, ताकि इस महामारी में किसी भी व्यक्ति को खाद्य सामाग्री की अनुपलब्धता नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें