समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा

माहरणालय सभागार कक्ष में शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:06 PM

गिरिडीह. समाहरणालय सभागार कक्ष में शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीसी ने बारी-बारी से सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये. इस दौरान पोषाहार, पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण ट्रैकर, समर अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा एलएस को 15 दिनों में 95 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया. पोषण अभियान योजना अंतर्गत वृद्धि निगरानी, लाभुकों का आधार व मोबाइल नंबर सत्यापन, गृह भ्रमण, सेविका-सहायिका चयन, सेविका-सहायिका आधार सत्यापन, कुपोषण उपचार केंद्र में कुपोषित बच्चों को भर्ती लक्ष्य के अनुरूप करने, अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, समर अभियान के प्रगति व सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्व के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version