जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा

पायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 11:30 PM

गिरिडीह. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता की उपस्थिति में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों से पत्थर का अवैध खनन, अवैध बालू/कोयला/अबरक खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गये निर्णय की समीक्षा की गयी. डीएमओ से कार्रवाई का ब्योरा लिया गया. इस दौरान सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे माइका के अवैध खनन व अन्य क्षेत्रों में कोयला खनन व प्रेषण की रोकथाम व अन्य पर मंत्रणा हुई. बालू के अवैध अवैध उठा, भंडारण व परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की भी जांच करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन रोकने की दिशा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाकर संबंधित विभाग कार्रवाई करे. बैठक में सभी एसडीओ, एसडीपीओ, डीटीओ, सीओ आदि मौजूद थे.

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

गिरिडीह.

समाहरणालय सभागार कक्ष में शहरी परिवहन, यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों व जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की गयी. संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. अपर समाहर्ता ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आइआरएडी ऐप्प पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का की बात कही. साथ ही जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालेसिस करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version