18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों के बीच चावल का वितरण जारी

गिरिडीह : कोरोना वायरस को लेकर जिले के 3126 स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार को चावल वितरण जारी रहा. माता समिति के सदस्य व प्रधानाध्यापकों द्वारा बच्चों के घर-घर जाकर उन्हें चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 232 स्कूल में पढ़ने […]

गिरिडीह : कोरोना वायरस को लेकर जिले के 3126 स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार को चावल वितरण जारी रहा. माता समिति के सदस्य व प्रधानाध्यापकों द्वारा बच्चों के घर-घर जाकर उन्हें चावल उपलब्ध कराया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 232 स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से पांच के 13976 बच्चों के बीच 167.56 क्विंटल चावल व कक्षा छह से आठ में पढ़ने वाले 559 बच्चों के बीच 100.75 क्विंटल चावल का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त एमडीएम कुकिंग कॉस्ट में कक्षा एक से पांच में 4,90,997.08 व कक्षा छह से 8 में 2,90,992.09 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किये गये. जबकि अंडा-फल के रूप में 1,57,180 रुपये अलग से दिये गये.

इसी प्रकार इस वित्तीय वर्ष में 2020-21 में कक्षा एक से पांच में 8852 बच्चों के बीच 70.82 क्विंटल चावल तथा कक्षा छह से आठ में 3699 बच्चों के बीच 44.03 क्विंटल चावल दिया जा चुका है. इसी प्रकार कुकिंग कॉस्ट के रूप में 2,12,150 रुपये तथा अंडा-फल के रूप में 54,788 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में डीएसइ अरविंद कुमार ने बताया कि चार अप्रैल तक खाद्यान्न वितरण का यह दौर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण करने में जो लोग लापरवाही बरतेंगे, उनके विरुद्ध विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि कई शिक्षक संगठनों ने यह आश्वस्त किया है कि तीन अप्रैल से शेष बचे स्कूली बच्चों के घर-घर जाकर चावल दिया जायेगा. डीएसइ ने कहा कि चावल वितरण की मॉनीटरिंग बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें