Giridih News :रीतलाल वर्मा कुशल राजनीतिज्ञ व रणनीतिकार थे : सुदिव्य सोनू
Giridih News :बुधवार को जेपीके कॉलेज भंडारो के परिसर में पूर्व सांसद रीतलाल प्रसाद वर्मा की 21वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.
जेपीके कॉलेज भंडारो परिसर मनी 21वीं पुण्यतिथि
उस युग में जब संचार की पुख्ता व्यवत्था और ना ही सुविधाएं थीं, तब लोगों को संगठित कर और गरीबों की आवाज बनकर दुष्कर कार्य भी रीतलाल वर्मा ने को कर दिखया था. उक्त बातें झारखंड के नगर विकास मंत्री विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बुधवार को जेपीके कॉलेज भंडारो के परिसर में आयोजित स्व वर्मा की 21वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही. कहा कि कभी भंडारो, कोडरमा व गिरिडीह के राजनीतिक हलचल का प्रमुख केंद्र रहा था. स्व. वर्मा कुशल राजनीतिज्ञ एवं सफल रणनीतिकार थे. कहा कि उन्होंने ही अपनी कुशल रणनीतिक क्षमता का इस्तेमाल कर विपरीत व विषम राजनीतिक परिस्थितियों में पांच-पांच बार लोकसभा सदस्य बने. वह इस क्षेत्र के राजनीतिक व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत रहे थे. एक बार फिर से हम सब मिलकर भंडारों को कोडरमा संसदीय राजनीति का केंद्र बनाकर दिवंगत बनायें, यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.स्व वर्मा हमारे आदर्श हैं : डॉ मंजू कुमारी
जमुआ की भाजपा विधायक डा. मंजू कुमारी ने कहा कि रीतलाल प्रसाद वर्मा हमारे आदर्श हैं.उन्हीं के नक्शे कदम पर चल आज मैं विधायक आप सभी के सहयोग से बनी हूं. कहा कि मैं उनके अधूरे सपने को क्षेत्र का विकास कर पूरा करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करुंगी. पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि एक बार फिर से हम सबों को रीतलाल प्रसाद वर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देने का वक्त आ गया है. गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि अपने चाचा स्व. वर्मा के आशीर्वाद से वे उनकी जनाकांक्षाओं पर खरा उतरकर दिखलाएंगे. झामुमो नेता सह स्व. वर्मा के पुत्र प्रणव कुमार वर्मा ने कहा कि उनके पिता कोडरमा ही नहीं एकीकृत बिहार में एक सच्चे राजनीतिक नेता के रूप में जाने जाते थे. यही वजह है आज झारखंड एवं बिहार के वर्मा समर्थक भंडारो आकर उनके समाधि पर आकर पुष्प अर्पित कर रहें हैं. धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, अजय रंजन, झामुमो के जिला उप सचिव कैलाश यादव, जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, देवरी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल चौधरी, जेपी कुशवाहा कॉलेज के प्राचार्य विवेक वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विजय वर्मा, जिप सदस्य विजय पांडेय, कुशवाहा संघ के राजू महतो, पूर्व मुखिया रिंकू वर्मा, ओमप्रकाश महतो, रामानंद सिंह, मनोज कुमार पांडेय, सच्चिदानंद वर्मा, मुस्लिम अंसारी, केशव क्रांति, रामदेव वर्मा, प्रमोद वर्मा, सिकंदर विश्वकर्मा, राजू यादव, किशोर वर्मा, महेंद्र वर्मा, जलील अंसारी, मंजूर अंसारी, जलाल अंसारी, दीपक वर्मा समेत काफी संख्या में लोगों श्रद्धांजलि दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है