देवरी के दुर्गा मंदिरों में अनुष्ठान शुरू

Giridih News:शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही देवरी प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में अनुष्ठान शुरू हो गया. किसगो, मानिकबाद, बैरिया टिकैत टोला, बैरिया ठाकुर टोला, खसलोडीह, रानीडीह, ढेंगाडीह, घोरंजी, सिकरुडीह, चौकी, देवरी, तेतरिया, फतेहपुर, मनकडीहा, सवईटांड़ स्थित दुर्गा मंदिरों में आचार्य व पुरोहितों ने कलश स्थापित करवा नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:07 PM
an image

देवरी. शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही देवरी प्रखंड के दुर्गा मंदिरों में अनुष्ठान शुरू हो गया. किसगो, मानिकबाद, बैरिया टिकैत टोला, बैरिया ठाकुर टोला, खसलोडीह, रानीडीह, ढेंगाडीह, घोरंजी, सिकरुडीह, चौकी, देवरी, तेतरिया, फतेहपुर, मनकडीहा, सवईटांड़ स्थित दुर्गा मंदिरों में आचार्य व पुरोहितों ने कलश स्थापित करवा नौ दिवसीय अनुष्ठान शुरू किया. पहले दिन गुरुवार को शैलपुत्री की आराधना की गयी. पूजा को लेकर गांवों के माहौल भक्तिमय हो गया है. इधर, देवरी के मानिकबाद में दुर्गापूजा के 50 वर्ष पूरा होने पर पूजा कमेटी ने शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया गया. दुर्गा माता की जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. शोभायात्रा समाजसेवी पवन बिहारी, समिति अध्यक्ष बमशंकर उपाध्याय, सचिव काशीनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष महेश वर्मा, रामानंद चौधरी, लालजीत चौधरी, किशोर सिन्हा, अशोक यादव, नागेश्वर सिंह, मनोहर महतो, बासुदेव साव, सिकंदर सिंह, रामचंद्र साव, किशुन यादव, दिगंबर सिंह, जानकी कुमार, जयप्रकाश बर्णवाल, बाबूलाल हजाम, गंदौरी वर्मा, छोटू रविदास, शनिचर तुरी, परमेश्वर यादव, शिबू यादव, नकुल साव, शंकर मंडल, मनोहर उपाध्याय, संतोष यादव, टिपन राय, बहादुर साव आदि थे.

डुमरी में धूमधाम से शुरू हुई पूजा

डुमरी.

प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडपों में शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई. प्रहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. मनोज पांडेय के नेतृत्व में वनांचल चौक समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडप में अनुष्ठान हुआ. मंदिर समिति अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, सचिव बीरेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, संरक्षक केएन मोदी, प्रिया रंजन जायसवाल, शंकर ठाकुर, रामचंद्र मंडल, अरुण जयसवाल, बुटू गोप, बोधी महतो, जगरनाथ ठाकुर ने बताया कि पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है. डुमरी, पारसनाथ रेलवे स्टेशन परिसर, हटियाटांड़ इसरी, चैनपुर, धावाटांड़, नगरी, निमियाघाट, लक्ष्मणटुंडा, तेलखारा, खांखीखुर्द, कुलगो समेत अन्य जगहों पर भी पूजा शुरू हुई. सभी दुर्गा मंडपों व आसपास में आकर्षक प्रकाश साज-सज्जा की गयी है. इधर, कई श्रद्धालु अपने घरों में कलश स्थापना कर पूजा शुरू की. श्रद्धालु नौ दिन फलाहार पर रहकर माता की पूजा अर्चना करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version