राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एक बैठक बुधवार को आंबेडकर भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर ने की. बैठक के माध्यम से गिरिडीह जिले में बुधवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. जिले में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में राजद के गिरिडीह जिला प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने सांगठनिक विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से अपनी बातें रखी. उन्होंने जमुआ व धनवार विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक सदस्य बनाने पर बल दिया. इसके अलावे अन्य प्रखंडों में भी तेजी से सदस्यता अभियान चलाने की बात कही. बताया गया कि अभियान 31 मार्च तक चलेगा. उन्होंने इसके लिए पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को तन्मयता के साथ जुट जाने का आह्वान किया. प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न यादव ने पार्टी की नीति-सिद्धांत पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पार्टी नेता तेजस्वी यादव की नीतियों से जनता को अवगत कराते हुए संगठन से जोड़ने पर बल दिया. मौके पर प्रदेश सचिव ग्यासुद्दीन अंसारी, मो शाहिद, डॉ रितेश सिंह, प्रधान महासचिव इनाम आलम, जिला उपाध्यक्ष मंटू यादव, सबदर अली, योगेंद्र यादव, दशरथ यादव, मिथिलेश्वर साव, युवा अध्यक्ष इरफान आलम, कामरान अंसारी आदि उपस्थित थे. संचालन जिला उपाध्यक्ष मौलाना जाकिर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है