एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी रालोजपा : राजकुमार राज
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि रालोजपा एनडीए का अभिन्न अंग है. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव रालोजपा एनडीए के साथ मिलकर पूर्ण गठबंधन और पूरी ताकत से लड़ेगी.
गिरिडीह.
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि रालोजपा एनडीए का अभिन्न अंग है. आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव रालोजपा एनडीए के साथ मिलकर पूर्ण गठबंधन और पूरी ताकत से लड़ेगी. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को गिरिडीह के एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही. श्री राज ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई जिसमें झारखंड में साथ में चुनाव लड़ने पर सहमति बनी. श्री राज ने कहा कि झारखंड में चूंकि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का एक बड़ा संगठन है. इसलिए रालोजपा चाहती है कि झारखंड में कम से कम दो विस सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ा जाए. इसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि रालोजपा मानती है कि देश में तीसरी बार बहुमत प्राप्त करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है. भविष्य में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए पूरी मजबूती से सरकार को चलायेगी. मौके पर इनके अलावे युवा के प्रदेश अध्यक्ष नितेश सिन्हा, रालोजपा के जिलाध्यक्ष विनीत कुमार, युवा के अध्यक्ष मिथुन लाल यादव, जिला प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा, रंजीत सिंह, गणेश चंद्रवंशी, अभय तुरी, बैजू दास, मो. अब्बास, टिंकू तुरी, सुनील सिंह, परमानंद राय, रोहित राय, आदर्श कुमार, विक्रम गुप्ता, संदीप एकघरा, पियुष सागर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है