Road Accident: गिरिडीह में बिजली के खंभे से टकरायी कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Road Accident In Giridih: गिरिडीह में एक डिजायर कार बिजली के खंभे से टकरा गयी है. जिसमें एक की मौत हो गयी है जबकि दो लोगों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

By Sameer Oraon | February 13, 2025 3:00 PM

गिरिडीह, राकेश सिन्हा : गिरिडीह के जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर कोदंबरी के पास हुए एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से हो गये. घटना बुधवार देर रात की है. मृतक की पहचान छोटू सिंह के रूप में हुई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स में रेफर कर दिया गया है.

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत युवक छोटू सिंह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (JH10X-7479) से पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार गिरिडीह के कोदंबरी के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गये.

गिरिडीह की खबरें यहां पढ़ें

घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया

आनन फानन में सभी को जमुआ के सीएचसी में पहुंचा गया. जहां चिकित्सकों ने छोटू सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल रामू सिंह एव डबलू रजक को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मृतक के तीन बच्चे हैं. पत्नी समेत घर के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: देवघर में प्रधानाध्यापक की बम से मारकर हत्या, जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की जतायी जा रही आशंका

Next Article

Exit mobile version