गिरिडीह में अनियंत्रित हाईवा ने 4 बाईक और एक मालवाहक वाहन को मारी ठोकर, देखें LIVE Video
Road Accident in Giridih: गिरिडीह जिले में एक अनियंत्रित हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी 4 बाईक और एक मालवाहक वाहन को ठोक दिया. 4 युवक बाल-बाल बचे. LIVE Video देखें.
Road Accident in Giridih: गिरिडीह जिले में अनियंत्रित हाईवा ने 4 बाईक और एक मालवाहक वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. हाईवा की ठोकर से सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घटना जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो व्यावसायिक मंडी में हुई. अनियंत्रित हाईवा ने रविवार देर रात करीब 9 बजे 4 बाईक और एक चारपहिया मालवाहक वाहन को टक्कर मारी. सभी वाहन सड़क किनारे खड़े थे. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि अगर सड़क किनारे खड़े युवक समय रहते भागे न होते, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
सड़क किनारे खड़े 4 युवक बाल-बाल बचे
घटना के समय सड़क के किनारे खड़े 4 युवक युवक रौशन गुप्ता, सुजल बरनवाल, रामबाबू साव और पवन ठाकुर बाल-बाल बच गये. सभी ने भागकर अपनी जान बचायी. घटना में चतरो बाजार निवासी चंदन साव का जीतो मालवाहक वाहन, चंदन बरनवाल की बाईक, अमित बरनवाल की बाईक, सचिन गुप्ता की बाईक, श्रवण बरनवाल की स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वाहनों को टक्कर मारने के बाद क्रशर प्लांट पर खड़ी कर दी हाईवा
घटना की सूचना देने के बाद देवरी थाना के सब इंस्पेक्टर रिशु सिन्हा मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया. जानकारी के मुताबिक, वाहनों को टक्कर मारने के बाद हाईवा के चालक ने क्रशर प्लांट पर हाईवा खड़ी कर दी.
इसे भी पढ़ें
Blast in Giridih: गिरिडीह शहर के घर में जबर्दस्त विस्फोट से महिला की मौत, 4 घायल
मृत्युदंड को खत्म करने के विरोध में संविधान सभा में गरजे थे पलामू के गोपा बाबू, पढ़ें उनका पूरा भाषण