गिरिडीह, सूरज सिन्हा : गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाटांड़ मल्लाह टोला के रहने वाले एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन के चपेट में आने मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की. मृतक की पहचान फदौरी मल्लाह के 42 वर्षीय पुत्र जानकी मल्लाह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक पचंबा से काम करके पैदल लौट रहा था, इस दौरान परसाटांड मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन उसे पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया.
सड़क जाम करने की तैयारी में आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग
मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. इसकी जानकारी गिरिडीह के पचंबा थाना की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग सड़क जाम करने की भी योजना बना रहे हैं. बताया गया की मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री भी है. वह घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था.