Road Accident In Giridih: गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, चार साल के बच्चे समेत दो की ले ली जान
Road Accident In Giridih: गिरिडीह जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गयी. तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चे को रौंदने के बाद आगे जाकर दूसरे को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी भी मौत हो गयी.
Road Accident In Giridih: गिरिडीह जिले के देवरी में आज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. एक चार साल के बच्चे समेत दो लोगों की जान चली गयी. तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को अलग-अलग जगहों पर कुचल दिया. इससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे की मौत इलाज के क्रम में अस्पताल में हो गयी. सड़क हादसे में मौत से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया.
तेज रफ्तार ट्रक ने चार साल के बच्चे को रौंदा
सड़क हादसे की पहली घटना हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार की है. यहां सड़क के किनारे खड़े चार वर्षीय सिफान अंसारी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. सिफान तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव निवासी शहबाज अंसारी का पुत्र था. शहबाज अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मंडरो बाजार में खरीदारी करने आया था. शहबाज पत्नी और पुत्र के साथ दुकान से खरीदारी कर बाहर निकल रहा था. इसी दरम्यान अनियंत्रित ट्रक उसके पुत्र को कुचलते हुए भाग निकला. घटना में मौके पर ही सिफान की मौत हो गयी.
इलाज के दौरान सड़क हादसे में घायल की मौत
रोड एक्सीडेंट की दूसरी घटना देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा की है. मंडरो बाजार में बच्चे को कुचल कर भाग रहे ट्रक ने चितरोकुरहा में चितरोकुरहा गांव निवासी सुखदेव यादव को टक्कर मार दी. इस घटना में सुखदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
मंडरो में सड़क जाम
मंडरो में बच्चे की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने खरगडीहा-खिजुरी मुख्य मार्ग को मंडरो बाजार के पास जाम कर दिया. घटना की सूचना पर हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी लेकर लोगों को समझाया.
ये भी पढ़ें: रांची में जमीन देने के नाम पर स्कैम : बिहार, झारखंड समेत 4 राज्यों के 413 पूर्व सैनिकों को लगाया 22 करोड़ का चूना