गिरिडीह में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, ऐसे हुआ हादसा
गिरिडीह में टैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गिरिडीह : गिरिडीह के लोकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसाडीह घसनी में एक टैक्ट्रर के पलट जाने से चालक की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान सोमरा मरांडी के 25 वर्षीय पुत्र बंशी मरांडी के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल वह स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है.
ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौत
जानकारी के मुताबिक गिरिडीह का ट्रैक्टर चालक बंशी मरांडी कहीं ईट लाने गया था. जिसे खाली करने के बाद वह मनसाडीह से अपने गांव घसनी वापस लौट रहा था. ट्रैक्टर की रफ्तार तेज होने के कारण एक मोड़ के पास अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया. जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. इस वजह से मौके पर उसकी मौत हो गयी. इधर, सूचना मिलते ही मनसाडीह ओपी के प्रभारी अंकित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही टैक्टर को अपने साथ थाने ले आयी.
Also Read: गिरिडीह में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी, कई विस्फोटक सामग्री जब्त
बेकाबू होकर खेत में पलटा ट्रैक्टर, दबकर चालक की मौत
बता दें कि दो दिन पहले भी गिरिडीह में इसी तरह का हादसा हुआ था. दरअसल मंगलवार की रात जिले के धनवार थानांतर्गत मारूडीह में पांच फीट गहरे खेत में ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन, धनबाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक ट्रैक्टर चालक मारूडीह के बुधन यादव का पुत्र रतन यादव (35) है. जानकारी के अनुसार रतन देर रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर लेकर बालू लाने बिरनी स्थित बराकर नदी जा रहा था. घर से महज दो सौ मीटर आगे गया ही था कि ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और पांच फीट गहरे खेत में जा गिरा. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया.
जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और आनन-फानन में मरकच्चो के सरकारी अस्पताल ले गये. वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया था. मृतक रतन यादव शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. दोनों बच्चे क्रमशः आठ व दस वर्ष के हैं.