11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में सड़क हादसा, दो चचेरे भाइयों की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार

गिरिडीह के बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर सड़क हादसा हुआ. इसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया.

बेंगाबाद (गिरिडीह): बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पर महुआर पंचायत के धरतीशरण मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह बाइक और ट्रक संख्या जेएच 02 एएम 7706) की आमने-सामने टक्कर हो गयी. घटना में एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे ने गिरिडीह सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया.

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
जानकारी मिलने पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया. बोरोटांड़ निवासी परमेश्वर पंडित का पुत्र पंकज पंडित (17 वर्ष) व गुलाब पंडित का पुत्र सुभाष पंडित (16 वर्ष) शुक्रवार की सुबह बाइक से कर्णपुरा की ओर गये थे. कुछ देर के बाद दोनों वापस बाइक से ही घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान घर से महज आधा किमी पहले धरतीशरण मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये.

मौत से पसरा मातम
जानकारी मिलते हीं परिजन व ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब-तक सुभाष पंडित की मौत हो गयी थी. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल पंकज को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों उच्च विद्यालय बेंगाबाद में नौवीं कक्षा के छात्र थे. पंकज अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ. सूचना मिलने पर जिप अध्यक्ष मुनिया देवी सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

मृतक के चाचा ने साजिश के तहत हत्या करने का लगाया आरोप
इधर, घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के चाचा शोभी पंडित ने बताया कि यह दुर्घटना नहीं है, बल्कि साजिश के तहत दोनों की हत्या की गयी है. कहा कि मृतक के एक चाचा कल ही जेल से छूट कर बाहर निकला है. जेल से बाहर निकलने के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने धमकी दी थी कि जेल से छुड़वा लेने से क्या होगा, परिवार के सभी सदस्यों को जान से मरवा देंगे. उक्त लोगों ने पहले भी धमकी दी थी. सरकारी कुआं से पानी भरने के लिए मना करने पर विवाद थी. इसको लेकर उनलोगों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन भी दिया था. इसी विवाद को लेकर दोनों बच्चों की हत्या साजिश के तहत की गयी है. थाना में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जायेगी. खबर लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था.

आवेदन मिलने पर होगी जांच : एसडीपीओ
एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बताया कि फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है. यदि मृतक के परिजन आवेदन देते हैं, तो आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल ट्रक को थाना लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें