14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में दो छात्रों की मौत

गिरिडीह में एक बाइक और ट्रक की टक्कर हो गयी है. जिसमें दो छात्रों की मौत की सूचना मिल रही है. घटना शुक्रवार सुबह की है.

गिरिडीह में शुक्रवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग एक बाइक और ट्रक की सीधी टक्कर में दो छात्रों की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक मौके पाकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले के बोरोटांड निवासी परमेश्वर पंडित का पुत्र पंकज पंडित (17 साल) और केदार पंडित का पुत्र सुभाष पंडित (16 साल) बाइक से पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप गये हुए थे. इसके बाद वे दोनों अपने घर वापस लौटे लौट रहे थे तभी सामने से आ रही ट्रक से उनकी टक्कर हो गयी.

Also Read :गिरिडीह में राशन की कालाबाजारी, मंथली डिस्ट्रिब्यूशन साइकिल की हो रही अनदेखी, अधिकारी बने मूकदर्शक

इस हादसे में पंकज पंडित नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आनन फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि दोनों छात्र बेंगाबाद उच्च विद्यालय में पढ़ाई करते थे. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया है.

कुछ दिन पहले भी इस इलाके में हो चुका है हादसा

बता दें कि कुछ दिन पहले भी बेंगाबाद इलाके में बुलेट की चपेट में एक ग्रामीण की मौत हो गयी. उस वक्त ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर दिया. प्रशासन ने जब बुलेट चालक पर कार्रवाई और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे का आश्वसन दिया तब जाकर वे शांत हुए.

गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग कार की चपेट में आने से हो गयी थी युवक की मौत

बता दें कि कुछ दिन पहले बेंगाबाद के गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर भी एक कार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी है. इस घटना में भी कार चालक बचकर भागने सफल रहा. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास सड़क जाम कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें