Giridih news : शिक्षक के प्रतिनियोजन के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र-छात्राएं

Giridih news : अंग्रेजी शिक्षक के दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन के विरोध में छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया और गिरिडीह-टुंडी रोड को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:55 AM
an image

गांडेय.

प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलची के अंग्रेजी शिक्षक सिद्धार्थ चक्रवर्ती के दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने स्कूल में ताला जड़ दिया और अभिभावकों के साथ बड़कीटांड़ मोड़ स्थित गिरिडीह- टुंडी रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी और आवागमन अवरुद्ध रहा. जानकारी के अनुसार शिक्षक के प्रतिनियोजन से नाराज छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम स्कूल में ताला बंदी कर दी और फिर बड़कीटांड़ मोड़ के पास रोड जाम कर दिया. मामले की सूचना पर ताराटांड़ पुलिस मौक़े पर पहुंच बच्चों को समझाने में लगी रही, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. सूचना पाकर गांडेय बीडीओ निसात अंजुम व शिक्षा विभाग की बीपीओ श्रद्धा कुमारी मौके पर पहुंची और सकारात्मक आश्वाशन देकर जाम को हटाया.

तीन घंटे तक लगा रहा जाम, बीडीओ के आश्वासन पर हटा :

सुबह 11 बजे किया गया सड़क जाम लगभग तीन घंटे बाद करीब 2 बजे बीडीओ के आश्वासन के बाद हटा. इसके उपरांत बीडीओ बच्चों के साथ उत्क्रमित उवि फुलची पहुंची. यहां प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को भी फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि बच्चों की परेशानियों को देखते हुए सकारात्मक पहल की जायेगी. मौके पर मुखिया लॉरेंस सुनील सोरेन, विपुल चौधरी समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version