भू-धंसान से टूटी सड़क, गार्डवाल भी क्षतिग्रस्त

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर गांडेय से फुलजोरी भाया कारोडीह सड़क से सटे चरघरा-गोंदलीटांड़ सड़क भू-धंसान के कारण टूट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:56 PM

कभी भी बाधित हो सकताहै चरघरा-गोंदलीटांड भाया कारोडीह सड़क पर आवाजाही

गांडेय.

गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर गांडेय से फुलजोरी भाया कारोडीह सड़क से सटे चरघरा-गोंदलीटांड़ सड़क भू-धंसान के कारण टूट गयी है. बारिश में पानी के तेज बहाव के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बीते शनिवार को बह गयी थी. इसके कारण सड़क टूट गयी, वहीं गार्डवाल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क का एक भाग टूटने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क कारोडीह पुल के पास नदी किनारे सड़क टूटी है. वहीं, गार्डवाल भी क्षतिग्रस्त होकर धंसने की कगार पर है. लगातार बारिश के कारण सड़क के टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क टूट जाने से चार पहिया वाहन की आवाजाही लगभग बंद हो चुकी है. ग्रामीण दुर्घटना की आशंका के बीच किसी तरह दो पहिया वाहन से आवाजाही को मजबूर हैं. युवा कांग्रेस के मो.मुख्तार, समाजसेवी मो.अलाउद्दीन, मो.मुर्शीद, प्रमोद राय, दिनेश राय आदि ने विभाग से नदी के किनारे गार्डवाल व सड़क मरम्मत की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version