फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क में भेलवाघाटी में निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिरने की घटना के बाद अब देवरी प्रखंड के सोनरे गांव के पास सड़क धंस गयी है. जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल गिरिडीह के द्वारा उक्त सड़क व पुल बनवाया जा रहा है. लगभग 45 करोड़ प्राक्कलित से फतेहपुर भेलवाघाटी बोंगी मोड़ तक 15. 81 किलोमीटर लंबी सड़क का पुनर्निर्माण व अरगा नदी में पुल निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें सड़क का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक तेज बारिश से सड़क धंसने की घटना हुई है. इसके बाद से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. भेलवाघाटी के मुखिया विकास बर्णवाल, ग्रामीण उपेंद्र यादव, मनोज यादव, राजदेव सिंह, थानू सिंह, रमन हेम्ब्रम, सुंदर यादव, प्रकाश यादव आदि ने बताया कि संवेदक के द्वारा प्राक्कलन की अनदेखी कर मनमानी तरीके कार्य किए जाने से सड़क धंसने की घटना हुई है. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2019 में शिलान्यास के लगभग एक वर्ष बाद सड़क पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया गया. इसे अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. कहा कि कार्य में प्राक्कलन कि अनदेखी कर गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने की वजह से सड़क धंसने की घटना हुई है. ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाकर सड़क निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है.
29 जून को गिरा था पुल का गर्डर
विदित हो कि इसी सड़क में भेलवाघाटी के अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर टेढ़ा हो जाने से गर्डर गिरने की घटना हुई थी. गर्डर गिरने के बाद सड़क धंसने की घटना हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है