हल्की बारिश में तालाब में बदली सड़क

गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने छोटकी खरगडीहा चौक की सूरत बदल दी. सड़क में बने गड्ढे तालाब में तब्दील हो गये. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 8:45 PM

बेंगाबाद.

गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने छोटकी खरगडीहा चौक की सूरत बदल दी. सड़क में बने गड्ढे तालाब में तब्दील हो गये. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. सर्वाधिक परेशानी छोटे वाहन चालकों को हो रही है. गड्ढे का अंदाजा नहीं होने से बाहर से आये वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं.निकासी के नाम पर खानापूरी : बताया जाता है कि छोटकी खरगडीहा चौक पर मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. गड्ढों को भरने व चौक से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर स्थानीय मुखिया सुनीता देवी ने विभाग से पत्राचार भी किया. बावजूद इसके विभागीय स्तर से मरम्मत के नाम महज खानापूर्ति की गयी. नतीजतन गड्ढों का दायरा बढ़ता जा रहा है. पानी निकासी के लिए नाली बनायी गयी थी, पर फिलहाल नाली अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी और नाली खत्म हो गयी है. ऐसे में पानी निकासी की यहां कोई व्यवस्था नहीं है. चौक के घरों से निकलने वाला पानी व हाल में हुई बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने से तालाब के गड्ढे तालाब में बदल गये हैं. इस कारण राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. मुखिया ने विभाग से शीघ्र गड्ढे को भरने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version