नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से शहरवासियों का परेशान बढ़ी हुई है. आये दिन जाम से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मुख्य सड़कों के किनारे अतिक्रमण का विस्तार लगातार हो रहा है. इससे आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. नगर निगम क्षेत्र के बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, गद्दी मोहल्ला, कचहरी रोड, अंबेडकर चौक, मकतपुर, बरगंडा, पंचबा पथ आदि इलाकों अक्सरां जाम लग रही है. इस समस्या से शहर को मुक्ति नहीं मिल पा रही है. आये दिन कई पर्व त्योहार है, लिहाजा बाजार में भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी. ऐसे में कई लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं.
ढाई वर्ष पूर्व चला था अतिक्रमण हटाओ अभियान
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में करीब ढाई साल पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. इसके तहत बड़ा चौक, कचहरी चौक, कालीबाड़ी आदि इलाकों से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था. वहीं पांच साल पहले बड़ा पड़ाव से लेकर मछली मार्केट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. नगर निगम और जिला प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में कई अतिक्रमणकारियों को मुख्य सड़क से हटाया गया था. लेकिन वर्तमान में शहरी क्षेत्र के हरेक मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें लगती हैं. यहां तक कि दुकान की सामाग्री को सड़क के किनारे तक लगाकर रखा जाता है. अगर कोई चारपहिया के साथ गिरिडीह की सड़कों पर निकलता है तो उन्हें इस समस्या से रू-ब-रू होना लाजमी है. ऐसे में कई बार वाहन चालकों और अतिक्रमणकारियों के बीच बकझक भी हो जाती है.
सड़क किनारे सजतीं हैं दुकानें
शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों के किनारे सब्जी, फलों, ठेला व खोमचों की दुकानें सजती है. बाइक पार्किंग स्थल पर फास्ट फूड की दुकानें लगायी जाती है. यहां खरीदारी करने वाले लोग बाइक या कार से पहुंचते हैं. लिहाजा इस इलाके में जाम लग जाता है. वहीं कचहरी रोड में सड़क किनारे मछली बेची जाती है. सब्जी और अन्य सामग्रियों की दुकानें लगती है. इस पथ पर भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं बड़ा चौक में सड़क किनारे सब्जियों की दुकानों को लगाया जाता है. अहम बात यह है कि इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार बैठकें तो की गई, परंतु परिणाम सिफर निकला है. इस संबंध में दीपक कुमार, सहदेव प्रसाद, मनोज कुमार, बिजेंद्र सिंह, राहुल कुमार आदि का कहना है कि जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है. वहीं अतिक्रमण की समस्या का समाधान कैसे हो, इस पर प्रशासनिक पहल जरूरी है. ताकि शहरवासियों को सुविधा प्रदान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है