सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अहम : डीइओ

गिरिडीह लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के गिरिडीह व डुमरी विधानसभा के सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सर जेसी बोस उच्च विद्यालय में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 11:21 PM

चुनाव संपन्न कराने के लिए दायित्वों की दी गयी जानकारी

सभी बूथों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था

गिरिडीह.

गिरिडीह लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के गिरिडीह व डुमरी विधानसभा के सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सर जेसी बोस उच्च विद्यालय में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ किया. इस दौरान सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को उनके दायित्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. डीइओ श्री लकड़ा ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें और दायित्व का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर लें और अपने कार्यों का निष्पादन कुशलता पूर्वक करें. कहा कि मतदान की प्रक्रिया निष्पक्षता पूर्ण व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायें. निर्वाचन के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में माइक्रो आब्जर्वर को तैनात किया गया है. साथ ही बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गयी है. ऐसे में मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए सभी सजग रहें. ब्रीफिंग के दौरान दिये गये निर्देश का गंभीरता से अनुपालन करें और कराएं. विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर स्थानीय लोगों से संवाद कर वहां की स्थिति को समझें.

समन्वय स्थापित कर काम करें : एसपी

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे. चुनाव से पूर्व और चुनाव के दिन आप सभी का कार्य दायित्व अतिमहत्वपूर्ण है. निर्वाचन को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस व सुरक्षा बल उपलब्ध है. किसी भी तरह से मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो यह सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मॉक पोल प्रक्रिया, चुनाव के दौरान मॉक पोल, एक्चुअल पोल समेत सभी की जिम्मेदारी बतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version