26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह कॉलेज ग्राउंड में रोटरी ने दिये दो डगआउट

एक डगआउट में 19 लोगों के बैठने की सुविधा

गिरिडीह.

रोटरी गिरिडीह द्वारा गिरिडीह कॉलेज क्रिकेट मैदान में दो डगआउट का निर्माण कराया गया है. एक डगआउट में 19 लोगों के बैठने की सुविधा है. बुधवार को दोनों डगआउट का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एसपी बगेड़िया द्वारा किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार भी उपस्थित हुए. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज मैदान में डगआउट की सुविधा से मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी. पूरा कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास बसईवाला की देखरेख में हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेसिडेंट मनीष तर्वे का योगदान रहा. मौके पर सेक्रेटरी आशीष तर्वे, अंशुल जैन,आभिषेक जैन, राजेश जालान, मनीष बरनवाल, विकास बगेड़िया, मयंक रजगढ़िया, रोहित जैन, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, रंजना बगेड़िया, तरनजीत सिंह, तरण खालसा, सिद्धार्थ जैन, शंभु जैन, प्रदीप डालमिया, मनीष केडिया, रवि चूड़ीवाला आदि मौजूद थे.

एनएसयूआइ ने की नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच की मांग : गिरिडीह.

एनएसयूआइ ने नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में जांच की मांग की है. एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव आयुष सिन्हा व जिलाध्यक्ष अभय कुमार ने केंद्र सरकार से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. मौके पर युवा कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष साहिल सहाय, जितेंद्र कुमार, विशाल कुमार, कमलदीप, अमर, अजीत आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें