Giridih News :ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ ने की देसी शराब जब्त

Giridih News :ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ हजारीबाग रोड ने 3.6 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 1100 रुपये है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:26 PM

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ हजारीबाग रोड ने 3.6 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत 1100 रुपये है. आरपीएफ उप निरीक्षक लखनदेव सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 13545 आसनसोल गया-मेमू एक्सप्रेस में जवानों के साथ चेगरो हॉल्ट से हजारीबाग रोड गश्त लगाते आ रहे हैं. उक्त गाड़ी की कोच संख्या 262072 में सीट के नीचे एक उजाले रंग का प्लास्टिक का थैला दिखाई दिया. थैले के संबंध में पूछताछ करने पर यात्रियों ने कुछ नहीं बताया. थैली को खोलकर जांच की गयी, तो 20 बोतल देशी शराब मिली. सभी पर बीबीएसएफ शक्तिमान देशी शराब झारखंड निर्मित लिखा हुआ है. प्रत्येक की कीमत 55 रुपये और इसकी मात्रा 180 एमएल अंकित है. जब्ती सूची बनाकर शराब जब्त किया गया. शराब हजारीबाग रोड पोस्ट पर रखी गयी है और संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गयी है. गश्ती दल में प्रधान आरक्षी रोशन कुमार व जितेंद्र कुमार शर्मा शामिल थे. मालूम रहे कि बिहार में शराबबंदी के कारण कुछ धंधेबाज झारखंड से ट्रेन के माध्यम से शराब की बोतल बिहार ले जाकर ऊंची कीमत पर शराब बेचते हैं. इधर, आरपीएफ ऑपरेशन सतर्क के माध्यम से लगातार शराब जब्त की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version