Giridih News :दो ज्वेलरी दुकानों से 26.90 लाख के जेवर व नगदी की चोरी
Giridih News :हीरोडीह थाना क्षेत्र कोदंबरी चौक स्थित दो ज्वेलरी व बर्तन दुकान में सोमवार की चोरों ने शटर तोड़कर लगभग 26.90 लाख की जेवर व नगदी चोरी कर ली. दुकानदारों ने हीरोडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
हीरोडीह थाना क्षेत्र कोदंबरी चौक स्थित दो ज्वेलरी व बर्तन दुकान में सोमवार की चोरों ने शटर तोड़कर लगभग 26.90 लाख की जेवर व नगदी चोरी कर ली. दुकानदारों ने हीरोडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. आरएस ज्वेलर्स के संचालक सुधीर कुमार स्वर्णकार व वंदना ज्वेलर्स के संचालक सीताराम स्वर्णकार दोनों बसमनडीह के रहने वाले हैं. दोनों ने अलग-अलग मामला दर्ज कराया है. सुधीर ने आवेदन में कहा है कि 30 दिसंबर की शाम आठ बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चला गया. मंगलवार की सुबह सात बजे उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि दुकान का शटर खुला हुआ है. वह दुकान पहुंचे, तो देखा कि दुकान काउंटर टूटा हुआ है. काउंटर में छह लाख रुपये का जेवरात व 80 हजार नकद गायब मिले. चोरों ने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा को नष्ट कर दिया व हार्ड डिस्क अपने पास ले गये. वहीं वंदना ज्वेलर्स के संचालक सीताराम स्वर्णकार ने कहा कि प्रत्येक अनुसार वह दुकान बंद कर गांव चले गये. मंगलवार को जब दुकान खोलने आने आये, तो चोरी की जानकारी मिली. देखा कि दुकान में लगा पहले गेट में लगा चार ताला टूटा हुआ है शटर को काटा गया है. अंदर बना लॉकर तोड़ कर चोर 12 लाख के सोने व आठ लाख के चांदी के जेवरात और 10 हजार नकद चोर ले गये. चोरी की इस घटना के बाद दुकानदारों में हड़कंप है.सीसीटीवी कैमरे में दिखे आठ लोग
घटना की खबर सबसे पहले खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र कुमार को मिली. उन्होंने हीरोडीह थाना प्रभारी धमेंद्र अग्रवाल को देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार से मिलकर जांच शुरू की. सीसीटीवी कैमरे में आठ लोग दिख रहे हैं. सभी लोग दुकान के पीछे रास्ते से मुख्य द्वार पहुंचे और घटना का अंजाम दिया. सूचना पर विधायक डॉ मंजू कुमारी भी पहुंचीं और घटना की जानकारी ली.टेक्निकल सेल की ली जा रही मदद : एसडीपीओ
एसडीपीओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों दुकान का शटर तोड़ घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है. सीसीटीवी कैमरा में कैद चोरों की पहचान की जा रही है. घटना के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे. मौके पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना के नंदूपाल भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है