20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा सदस्य व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने किया जनसंपर्क

गांडेय विधानसभा उप चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के समर्थन में राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद एवं राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

गांडेय. गांडेय विधानसभा उप चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के समर्थन में राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद एवं राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने गुरुवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में दोनों नेताओं ने आम लोगों से राज्य के विकास व राजनीतिक स्थिरता के लिए समर्थन मांगा. कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड को गर्त में डालने की जो साजिश रची है, उसका जवाब यहां की जनता देगी. उन्होंने पर्वतपुर, बदगुंदा, रानाटांड, करमई-सलैया समेत कई गांव का दौरा किया. मौके पर झामुमो के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी, फरदीन इम्तियाज अहमद, चांद रशीद अंसारी, मो. नासीर, चांदमल मरांडी, मो. मकसूद, मो. इनाम, प्रमोद राम, मो. नसीम समेत कई मौजूद थे.

सुदिव्य ने चलाया अभियान

इधर, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बदगुंदा में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वह झामुमो कार्यकर्ताओं व आम लोगों से मिले और गांडेय विधानसभा उपचुनाव व लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन की अपील की. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, मो. मसरुद्दीन, मो. नासीर अंसारी, मो. इनाम, मो. अख्तर, ,मो नसीम अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें