आरएसएस ने मनाया हिंदू साम्राज्य दिवस

ना होते जीवा तो ना होते शिवा : महेंद्र प्रसाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:09 AM

सरिया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरिया द्वारा गुरुवार को दुर्गाबाड़ी में हिंदू साम्राज्य दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए. परम पवित्र भगवा ध्वज प्रणाम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके बाद वीर शिवाजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया. संघ गीत प्रस्तुत किये गये. वहीं अपने बौद्धिक में जिला ग्राम विकास संयोजक महेंद्र प्रसाद ने कहा कि शिवाजी ने सामान्य वर्ग को जोड़ कर राष्ट्र का निर्माण किया. हिंदू स्वराज्य का निर्माण किया, जिससे तात्कालीन उपद्रवियों का साम्राज्य समाप्त हुआ. आज वीर शिवाजी की गाथाओं को जीवंत रखने के लिए समाज के हर वर्ग तक पहुंचना जरूरी है, जिससे समाज संगठित होकर हिंदू साम्राज्य का पुनर्निर्माण किया जा सके. सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए शिवाजी के अंगरक्षक जीवा जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है. कहा गया है कि ना होते जीवा तो ना होते शिवा. इस कार्यक्रम में खंड कार्यवाह आशीष तर्वे, सह खंड कार्यवाहक सोनू वर्णवाल, जिला गौ सेवा प्रमुख उमेश कुमार, जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख विनोद कुमार पांडेय, परमेश्वर मोदी, अरविंद कुमार, अनूप तर्वे, विनोद प्रसाद ठाकुर, जयप्रकाश वर्मा, दशरथ प्रसाद माली, संजय राज, अनिल कसेरा सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version