Giridih News :आरएसएस ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव
Giridih News :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरिया शाखा ने मंगलवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति उत्सव मनाया. इसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने पवित्र भगवा ध्वज के पास अखंड भारत तथा भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरिया शाखा ने मंगलवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति उत्सव मनाया. इसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों ने पवित्र भगवा ध्वज के पास अखंड भारत तथा भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया. इसके लोगों ने सामूहिक रूप से चूड़ा-दही-तिलकुट का आनंद लिया. संघ के छह उत्सवों में मकर संक्रांति उत्सव भी एक है. यह उत्सव देश के सभी स्थानों पर विभिन्न रूपों में मनाया जाता है. मकर संक्रांति उत्सव, शुभता लेकर आता है.
शुभ कार्यों की होती है शुरुआतइसी दिन से सूर्य उत्तरायण होते हैं. हिंदू अपने शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं. ये त्योहार समरसता का प्रतीक है. स्वदेशी जागरण मंच विभाग संयोजक परमेश्वर मोदी ने कहा कि आरएसएस सौ वर्षों से राष्ट्रीय और हिंदू समाज को सुरक्षित और संरक्षित करने में अहर्निष भाव से लगा हुआ है. संघ के अथक प्रयास से राममंदिर का निर्माण हुआ, जो धार्मिक आस्था के साथ-साथ आर्थिक पुनर्जागरण का केंद्र हो गया है. मकर संक्रांति के अवसर हम सभी संघ के संकल्पों को पूरा करने हेतु सतत प्रयास में लगें. मौके पर आशीष तर्वे, उमेश कुमार, संजय कुमार, भीमसेन मोदी, रनेश आनंद, सोनू बर्णवाल, टिंकू साव, फागू पंडित, सुनील मोदी, उमेश कसेरा, विनोद गुप्ता, दयानंद मोदी, डॉ उमेश कुमार, अशोक कुटरियार, संतोष मोदी, नरेंद्र कुमार, शंकर सलूजा आदि थे.
मकर संक्रांति पर मंदिरों में भीड़ उमड़ी
देवरी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने सुबह ही जलाशयों में स्नान कर भगवान सूर्यदेव व भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. साथ ही तिल, चूड़ा, गुड़ आदि का दान करने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से दही-चूड़ा खाया.
मंदिरों में उमड़ी भीड़ : मकर संक्रांति पर मंगलवार को पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. परंपरा के अनुसार लोगों ने सुबह ही मंदिर में पूजा-अर्चना कर अमन चैन व स्वस्थ जीवन की कामना की गयी. मौके पर देवपहाड़ी, लकड़गढ़हा, बेलकुशी, जीरानाथ, हुरहरोजोर, कुंडेलवा आदि के शिव मंदिरों में पूजा को ले सुबह में ही श्रद्धालु पहुंच गये थे. युवाओं ने की पतंगबाजी.बगोदर के मंदिरों में पूजा-अर्चना को ले उमड़े श्रद्धालु
बगोदर समेत आसपास के क्षेत्रों में नये साल के पहले महापर्व मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इसे लेकर सुबह से ही नदी में स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. बगोदर के हरिहरधाम समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. साथ ही लोगों ने बढ़-चढ़कर दान-पुण्य किया. बगोदर के बरमसिया झरना, लपसियाटांड़, बगोदर थाना शिव मंदिरों समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर बच्चों ने पतंगबाजी भी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है