राजधनवार.
आरएसएस राजधनवार शाखा ने रविवार को किड्स संस्कार प्ले स्कूल में शस्त्र-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में तथा पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे और शस्त्र पूजन किया. जिला सेवा प्रमुख राजेश अग्रवाल ने स्वयंसेवकों ने कहा कि इस त्योहार में हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं, जो शक्ति की प्रतीक हैं. जब देवताओं पर असुरों का आतंक बढ़ गया, तो उन्होंने शक्ति की आराधना की. तब सभी शक्तियां मिलकर मां दुर्गा के रूप में अवतरित हुईं और असुरों का संघार किया. इसी प्रकार आज अपना देश दुश्मनों से चारों तरफ से घिरा हुआ है. असुर शक्तियां आज भी भारत पर नजर गड़ाये हुए हैं. हम सभी को संगठित रहकर दुश्मनों से मुकाबला करना है. कार्यक्रम में खंड कार्यवाह उमेश बरनवाल, मंडल कार्यवाहक प्रकाश, शैलेंद्र, सत्यनारायण मिश्रा, रणधीर अग्रवाल, प्रवीण बरनवाल, सूरज कुमार, जितेंद्र साव, छोटू स्वर्णकार, राजू लोहानी, बबलू विश्वकर्मा, छोटू भदानी, रंजीत साहू, निशांत बरनवाल, शंभू बरनवाल, गोपाल साव, शिवम साहू, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष उत्तम साव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है