कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ शुरू

मारुडीह पंचायत के रानीडीह स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित शिव पार्वती व राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह रुद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:33 PM

देवरी. मारुडीह पंचायत के रानीडीह स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित शिव पार्वती व राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह रुद्र महायज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई. यात्रा का नेतृत्व यज्ञाचार्य श्यामसुंदर कर रहे थे. 501 कुंवारी कन्या व महिला कलश के साथ मंदिर प्रांगण से रानीडीह, धनीरामडीह का भ्रमण करते हुए रानीडीह नदी पहुंचीं. नदी से जल भरकर यज्ञस्थल पर कलश स्थापित किया गया. छह दिवसीय अनुष्ठान के दौरान वृंदावन से आये शिवम शुक्ला शिव महापुराण व रामप्रसाद पांडेय भागवत कथा सुनायेंगे. यात्रा में मुख्य यजमान अनंत कुमार पांडेय, गुड़िया देवी, रोहित राय, सोनी देवी, सुरेश शर्मा, अष्टमा देवी, पूर्व उप प्रमुख क्रांति देवी, सांसद प्रतिनिधि अजय राय, पंसस रामदेव चौधरी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष बनारस सिंह, अर्जुन राय, दीपक दुबे, कपिलदेव राय, रघुनंदन सिंह, बालेश्वर राय, नागेश्वर राय, संजय राय, सुधीर राय, रामाकांत दुबे, हरिशंकर दुबे, निरंजन सिंह, कामेश्वर सिंह, मनोज राय, अवध किशोर राय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version