श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ शुरू

बड़की सरिया मुहल्ला में पांच दिवसीय श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 11:18 PM

सरिया. बड़की सरिया मुहल्ला में पांच दिवसीय श्री शिव परिवार सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. 301 कलश लेकर महिला व युवती यज्ञ स्थल से सरिया बाजार, काला रोड होते हुए खेढुवा नदी पहुंची. यज्ञाचार्य शंकर शरण शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया. इसके पश्चात लोग पुन: यज्ञ मंडप पहुंचे. इस बीच जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव, बोल बम ने जयकारा से क्षेत्र गूंज उठा. यज्ञ संचालक फागू पंडित ने बताया कि अयोध्या से आये आचार्य शंकर शरण शास्त्री प्रतिदिन वेदी पूजन करायेंगे. शाम सात बजे से वृंदावन से आई बाल कथावाचिका सुजाता किशोरी का संगीतमय प्रवचन होगा. प्रतिदिन भंडारा की व्यवस्था की गयी है. 14 अप्रैल को नगर भ्रमण सह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ के सफल बनाने में अध्यक्ष अंबुज वर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र दास, सचिव संजय राज, कोषाध्यक्ष अरुण राम, कार्यकारिणी सदस्य सुनील स्वर्णकार, नीलकंठ पंडित, मुरली महतो, संजय पंडित, बिगन दास, विशेश्वर पासवान, तुलसी पंडित, चंदन कुमार, श्रीकांत वर्मा, संतोष महतो, विनोद मंडल, विनोद ठाकुर आदि सक्रिय हैं.

स्वयंसेवकों ने की ठंडे पानी तथा शरबत की व्यवस्था

प्लस टू एसआरएसएसआर उवि सरिया के 1984 बैच के सहपाठियों सह स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी तथा शरबत की व्यवस्था की थी. खेढुआ नदी तट पर कलश यात्रियों सहित अन्य लोगों को शरबत व ठंडा पानी पिलाया. इससे लोगों को राहत मिली. वितरण में 1984 बैच के छात्र सत्यनारायण मंडल, संतोष मोदी, राजेंद्र मंडल, विनोद पंडित, संतोष कुटरियार, संतोष तर्वे, सहदेव प्रसाद आदि शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version