17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:झंडा मैदान से निकला रन फॉर डेमोक्रेसी-रन फॉर वोट

विधानसभा चुनाव के निमित्त जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में गुरुवार को झंडा मैदान से रन फॉर डेमोक्रेसी-रन फॉर वोट निकाला गया.

मतदान के दिन घरों से बाहर निकलकर मताधिकार का करें प्रयोग : डीसी

विधानसभा चुनाव के निमित्त जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. इसी कड़ी में गुरुवार को झंडा मैदान से रन फॉर डेमोक्रेसी-रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. झंडा मैदान में आयोजित रन फॉर डेमोक्रेसी की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर की. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रन फॉर डेमोक्रेसी में शामिल सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी. उन्होंने मतदान के महत्व की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. मतदान सबका अधिकार है और हम सबको लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. कहा कि स्वीप एक्टिविटी के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों/कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में भी व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित किया जा सकें और उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाये. इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री लकड़ा ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार दिन भर मतदान रखा गया है. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कर सकते हैं. इस बार दिनभर मतदान के उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए आप सभी अपने घरों से बाहर निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. आपका एक वोट अमूल्य है और मजबूत लोकतंत्र में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करता है. इसलिए अपने मताधिकार को व्यर्थ न करें, उसका उपयोग देश के लिए जरूर करें.

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वीप कार्यक्रम के तहत आर्ट एंड कल्चर, फूड फेस्टिवल, आदिवासी परिधान, इको टूरिज्म, एडवेंचर एक्टिविटी समेत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिससे कि मतदान प्रतिशत बढ़ सके. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन, सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों, स्वीप कोषांग की टीम समेत सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. कहा कि स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी हम सभी की है. कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों और जवानों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किये. मौके पर उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, प्रभारी पदाधिकारी/सहयोगी पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, स्वीप कोषांग की पूरी टीम, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, बच्चे, आइआरबी के जवान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें