शत-प्रतिशत मतदान को ले गावां में रन फॉर वोट
चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गावां बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने सक्रियता बढ़ा दी है.
गावां. चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गावां बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने सक्रियता बढ़ा दी है. गांवों जागरूकता अभियान के साथ एलइडी वाहन से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. गुरुवार को गावां में बीडीओ व सीओ की उपस्थिति में रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. इस दौरान पदाधिकारी, स्कूली बच्चे व युवाओं ने दौड़ लगायी. कोडरमा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दौड़ की शुरुआत प्रखंड मुख्यालय से की गयी. प्लस टू हाइस्कूल गावां, गावां बाजार, थाना मोड़ होते हुए सभी प्रखंड मुख्यालय वापस पहुंचे. यहां बीडीओ व सीओ ने सभी को मतदान करने के लिए शपथ दिलायी. बच्चों को कहा वह अपने अभिभावक को जागरूक करते हुए वोटिंग के दिन मतदान केंद्र पर अवश्य भेजें. बताया गया कि देश के विकास के लिए मतदान जरूरी है. दौड़ में ब्रजेश पांडेय, रविंद्र बरनवाल, अनिल कुमार, आदित्य कुमार, गंगाधर पांडेय, संतोष पांडेय, संतोष सिन्हा, जनार्दन साहा, राजेश कुमार, संजय कुमार, बलदेव कुमार समेत अन्य मौजूद थे. इधर, एलइडी वाहन के माध्यम से गांवों व टोला में मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किया जा रहा है. वैसे बूथ जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सीओ अविनाश रंजन का कहना है कि हर हाल में शत प्रतिशत मतदान करवाना है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रखंड की पूरी टीम जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है