Giridih News: बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग के बिशनीशरण गांव के पास मंगलवार की शाम स्काॅर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी सोमा हांसदा के पुत्र संजय हांसदा (19) के रूप में हुई है. घायलों को बेंगाबाद पुलिस की मदद से इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक का शव थाना लाया गया. वहीं मौके का फायदा उठाकर स्काॅर्पियो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. स्काॅर्पियों में सवार दो लोगों को पुलिस थाने में सुरक्षित रखा गया है. इधर, स्काॅर्पियों को थाना लाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोक दिया. हालांकि देर शाम को पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद स्काॅर्पियो को थाना लाने में कामयाब हुई.
गांडेय के उदयपुर गांव का निवासी था मृतक संजय हांसदा :
उदयपुर निवासी संजय हांसदा अपने गांव के ही एक साथी श्यामलाल हेंब्रम के पुत्र श्रीलाल हेंब्रम के साथ बिशनीशरण गांव अपने एक रिश्तेदार मुंशी बेसरा के घर आया था. मंगलवार की शाम को संजय हासदा, श्रीलाल हेंब्रम और मुंशी बेसरा के पुत्र राहुल बेसरा के साथ बाइक से बेंगाबाद गये थे. तीनों वापस बाइक से बेंगाबाद के बिशनीशरण गांव लौट रहे थे. घर पहुंचने से कुछ ही दूर पहले विपरीत दिशा से आ रही स्काॅर्पियो(डब्ल्यूबी 38 एडब्ल्यू 1972 की चपेट में उनकी बाइक आ गयी. स्काॅर्पियो के ठोकर से बाइक सवार सड़क किनारे फेंका गये, जिससे घटनास्थल पर ही संजय हांसदा की मौत हो गयी. वहीं श्रीलाल हेंब्रम और राहुल बेसरा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों पैर बुरी तरह से कट गया है. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है