Giridih News :वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर सफाई कर्मी
Giridih News :नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य करने वाली सफाई एजेंसी आकांक्षा में कार्यरत सफाई कर्मचारी पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगने लगा है.
आकांक्षा को मिला है शहर की सफाई की जिम्मा
शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार, शहरवासी परेशान
नगर निगम क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य करने वाली सफाई एजेंसी आकांक्षा में कार्यरत सफाई कर्मचारी पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगने लगा है. जानकारी के मुताबिक आकांक्षा कंपनी में कार्यरत सफाई कर्मचारी एक माह का बकाया वेतन भुगतान तथा बोनस भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जनवरी माह का वेतन बकाया है. फरवरी माह के दस दिन बीत जाने के बाद भी जब बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो उन्होंने विवश होकर हड़ताल शुरू की. बताया गया कि लगभग 150 सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के कारण शहरी क्षेत्र में गंदगी का ढेर लगने लगा है. लोग अपने-अपने घरों की गंदगी को सड़क के किनारे फेंक रहे हैं. इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी की वजह से दुर्गंध भी फैल रही है. लोग नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र के मकतपुर, बरंगडा, बक्शीडीह, पचंबा, बड़ा चौक, गांधी चौक, बाभनटोली, बिशनपुर, गद्दी मोहल्ला चौक समेत अन्य क्षेत्रों में गंदगी का ढेर लग रहा है.
क्या कहते हैं कंपनी के साइट हेडइधर, आकांक्षा कंपनी के साइट हेड नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं. हड़ताल को लेकर पूर्व में कोई सूचना भी नहीं दी गयी थी. बताया कि सफाई कर्मियों का एक माह का वेतन बकाया है. हड़ताल की सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गयी है.जल्द होगा समस्या का समाधान : उप नगर आयुक्तनगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान हो जायेगा. उन्होंने बताया कि विभागीय बैठक के सिलसिले में वह रांची आये हुए हैं. यहां से लौटने के बाद सफाई कर्मियों के वार्ता कर समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने सफाई कर्मियों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है.
बॉक्सधार्मिक स्थलों की साफ-सफाई व लाइट की व्यवस्था कराने की मांगवार्ड नंबर 26 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सैफ अली ने नगर निगम से शब-ए-बरात को लेकर धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई एवं लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को शब-ए-बरात है. नगर निगम को पूर्व में ही जानकारी देकर सफाई कराने की मांग की गयी थी. साथ ही बड़ा चौक से बरवाडीह तक लाइट को दुरुस्त कराने का आग्रह किया गया था. कहा कि आकांक्षा के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है