Giridih News: सुरक्षित तरीके से उत्पादन व क्षेत्र की खुशहाली प्राथमिकता : महाप्रबंधक

Giridih News: गिरिडीह कोलियरी के नये महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर ने कहा कि सुरक्षित तरीके से कोयला का उत्पादन और क्षेत्र की खुशहाली उनकी प्राथमिकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:19 PM

गिरिडीह कोलियरी को घाटे से उबारने का भरसक प्रयास किया जायेगा. ये बातें श्री राठौर ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री राठौर ने कहा कि गिरिडीह ओपेनकास्ट परियोजना जल्द चालू की पूरी तैयारी है. उम्मीद है कि अप्रैल माह में ओसीपी से कोयला का उत्पादन शुरू हो जायेगा. ओसीपी के लिए इसी मिलने के बाद सीटीइ के लिए अप्लाई किया गया है.

सीटीइ के बाद सीटीओ प्राप्त करना है. इसके बाद नियमों के तहत उत्पादन कार्य किया जायेगा. जीएम श्री राठौर ने कहा कि ओसीपी को सात लाख टन सालाना उत्पादन को लेकर इसी प्राप्त हो चुका है. ओसीपी में 23 लाख टन कोयला का रिजर्व है. श्री राठौर ने कहा कि कबरीबाद माइंस को छह लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है. इसके विरुद्ध अब तक 4.50 लाख टन कोयला का उत्पादन हो चुका है.

चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य छह लाख टन हासिल कर लिया जायेगा. कहा कि गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत दोनों माइंसों से कोयला का उत्पादन होने से गिरिडीह कोलियरी को मुनाफा में लाने का प्रयास किया जायेगा. क्षेत्र खुशहाल हो जायेगा. कहा कि सीएसआर के तहत कई नयी योजनाओं को क्रियान्वित कराया जायेगा.

जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर अवैध खनन पर लगायेंगे रोक

महाप्रबंधक श्री राठौर ने कहा कि कोयला का अवैध खनन एक बड़ी समस्या है. अवैध खनन सुरक्षा के लिए खतरा है. कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सीसीएल तीनों के संयुक्त प्रयास से कोयला के अवैध खनन कार्य को रोकने का प्रयास किया जायेगा.

कहा कि कई महिला-पुरुष खदान में घुसकर कोयला का अवैध खनन करते हैं. यह बिल्कुल ही असुरक्षित है. सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की कमी की वजह से कोयला चोरी पर रोक को लेकर मुश्किल होती है. ऐसे में जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चोरी पर रोक को लेकर उपाय किये जायेंगे. साथ ही कोयला चोरी करने वाले लोगों को समझाने का प्रयास किया जायेगा कि वह जोखिम वाला काम नहीं करें.

एक सवाल के जवाब में श्री राठौर ने कहा कि सीआइएसएफ की आवश्यकता को लेकर सीसीएल मुख्यालय के समक्ष प्रस्ताव रखा जायेगा. साथ ही सुरक्षा बलों की संख्या में वृद्धि करने का काम किया जायेगा. वार्ता के दौरान सीसीएल अधिकारी अनिल कुमार पासवान, राजवर्धन, सुप्रिया भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version