फुटबाल प्रतियोगिता में सागबारी की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

बेड़ोडीह पंचायत के बरजोडीह स्थित खेल मैदान पर संतोष स्पोर्टिंग क्लब बरजोडीह के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरियाडीह व सागबारी की टीम के बीच खेला गया. इसमें सागबारी की टीम ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 11:39 PM

बेड़ोडीह पंचायत के बरजोडीह स्थित खेल मैदान पर संतोष स्पोर्टिंग क्लब बरजोडीह के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरियाडीह व सागबारी की टीम के बीच खेला गया. इसमें सागबारी की टीम ने जीत हासिल की. फर्स्ट हाफ में हरियाडीह टीम के प्रकाश मरांडी ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. वहीं दूसरे हाफ में सागबारी की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. सागबारी के स्ट्राइकर गणेश मरांडी ने गोल कर खेल को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद रोहित मुर्मू के गोल से टीम आगे बढ़ी. इस तरह से सागबारी की टीम ने फाइनल मुकाबले में दो-एक से जीत दर्ज की.

मैच के दौरान निर्णायक इनामुल अंसारी, पीटर मुर्मू व अजीज अंसारी थे. मांझी हड़ाम विनोद टुडू, मुखिया लाला अशोक कुमार, वार्ड सदस्य पवन राय, बरनेश टुडू, पप्पू टुडू, समाजसेवी जाकिर अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी, इशाक अंसारी ने विजेता सागबारी व उप विजेता हरियाडीह की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें हरियाडीह के संतोष हांसदा को मैन ऑफ द मैच व सागबारी के संजय मुर्मू को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष महेंद्र टुडू, पप्पू टुडू, इशाक अंसारी, फिलिप टुडू आदि ने अपना योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version