Giridih News: बंध्याकरण के लिए बुलाकर कहा- सिर्फ हर्निया-हाइड्रोसील का होगा ऑपरेशन

Giridih News: स्वास्थ्य सहिया अनीता देवी, कौशल्या देवी, मंजू देवी, आशा देवी, निर्मला देवी ने बताया कि 20 जनवरी को बंध्याकरण के लिए बगोदर, सरिया से महिलाओं को बुलाया गया था. लेकिन जब महिलाएं पहुंची तो उन्हें यह कहते हुए बैरंग लौटा दिया कि यहां ऑपरेशन हर्निया और हाईड्रासील का किया जाना है. इस कारण पहुंची महिलाओं ने अस्पताल परिसर में काफी हो हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:39 PM
an image

पूर्व सूचना के आधार पर सोमवार को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण को स्वास्थ्य सहिया के द्वारा लेकर पहुंची 30 महिलाओं को मायूस होकर बिना ऑपरेशन कराये लौटना पड़ा. महिलाओं ने अस्पताल परिसर में काफी हो हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर बगोदर प्रमुख आशा राज अस्पताल पहुंचकर अस्पताल की कुव्यवस्था पर चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कुमार को सुधार करने की बात कही. कहा कि जब बंध्याकरण नहीं किया जाना था तो महिलाओं को इस ठंड में भूखे प्यासे बुलाना नहीं चाहिए था. समाजसेवी मो अमजद ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर विभाग के द्वारा महिलाओं को परेशान किये जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया. सुनीता देवी, प्रियंका देवी, गीता देवी, सरिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, सैरुन खातून, अंजली देवी, सरिता देवी, यशोदा देवी समेत अन्य महिलाएं पहुंची थी. इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा कि सोमवार को बंध्याकरण को लेकर कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version