बालू लदे ट्रैक्टर ने रेलवे गेट तोड़ा, एक घंटा रोड जाम
सरिया के नदी घाटों से बालू का अवैध कारोबार जारी है.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 28, 2024 10:46 PM
सरिया (गिरिडीह). सरिया के नदी घाटों से बालू का अवैध कारोबार जारी है. प्रशासनिक अधिकारियों व बालू माफियाओं के बीच लुका-छिपी के खेल चल रहा है. इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. वहीं, दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक ट्रैफिक सिग्नल की भी अनदेखी कर रहे हैं. इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. चालक ट्रैक्टर भगाने के चक्कर में कई बार रेलवे फाटक में लगा बूंब तोड़ चुके हैं. इसी प्रकार की घटना बुधवार की रात रेलवे फाटक संख्या 20 बी 03 टी पर घटी. जल्दीबाजी में फाटक पास करने के चक्कर में चालक ने बूंब तोड़ डाला. इससे जहां एक ओर रेलवे को समस्या हुई, वहीं दूसरी ओर सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा.
इमरजेंसी गेट लगा ट्रेनों को कराया गया पार
इधर रेलवे ने इमरजेंसी गेट लगाकर रेल आवागमन जारी रखा. रेल गेट तोड़ने की जानकारी पर आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, घटना के बाद चालक फरार हो गया. ट्रैक्टर सेवाबांध बस्ती के किसी व्यक्ति का बताया जा रहा है. आरपीएफ उप निरीक्षक नारायण राय ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर व अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी अनुसार ट्रैक्टर बराकर नदी से बालू लोड कर बगोदर की ओर जा रहा था. इसी बीच बंद हो रहे रेल गेट को जल्दबाजी में पास करने के चक्कर में धक्का मार दिया. इससे रेलवे फाटक का बूंब टूट गया. घटना के बाद रोड जाम रहने से दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गयी. मालूम रहे कि बालू की अधिक ट्रांसपोर्टिंग के चक्कर में चालक बेलगाम होकर ट्रैक्टर चलते हैं. तेज आवाज में गाने लगाकर बेफिक्र हो जाते हैं. नतीजा रेल गेट तोड़ना, बाइक को धक्का मारना आदि घटना आम हो गयी है. अधिकरत ट्रैक्टर नाबालिग चलाते हैं. इससे बाजार के लोगों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बालू तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों पर छापेमारी के दौरान पत्थरबाजी व मारपीट की गयी थी. इसमें सरिया थाना का एक चौकीदार घायल हो गया था.