Table of Contents
Giridih News: गिरिडीह जिले के बिरनी में बालू तस्करी रोकने गई प्रशासन की टीम को बालू तस्करों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन की टीम से बालू तस्कर भिड़ गए. घटना बिरनी थाना क्षेत्र के चानो गांव में हुई.
![गिरिडीह के बिरनी में बालू तस्कर को बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन से भिड़े ग्रामीण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 1 Sand Smuggling In Birni Giridih](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/sand-smuggling-in-birni-giridih-1024x640.jpg)
बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने निकले थे थाना प्रभारी-सीओ
शुक्रवार को बालू तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन की एक टीम निकली थी. इसी दौरान चानो गांव में बालू तस्करों से पुलिस एवं प्रशासन की टीम की भिड़ंत हो गई. एसडीपीओ खुद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बलों को भी तैनात कर दिया गया.
![गिरिडीह के बिरनी में बालू तस्कर को बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन से भिड़े ग्रामीण, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 2 Sand Smuggling Birni Village Giridih](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/sand-smuggling-birni-village-giridih-1024x768.jpeg)
चानो गांव में बालू पकड़ने के लिए बिरनी सीओ सारांश जैन, भरकट्टा ओपी प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे थे. सुबह करीब 9:30 बजे दोनों अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई.
चानो गांव में पुलिस-प्रशासन की हुई ग्रामीणों के साथ झड़प
बता दें कि बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत के चानो गांव में बालू पकड़ने के लिए बिरनी सीओ सारांश जैन, भरकट्टा ओपी प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे थे. सुबह करीब 9:30 बजे दोनों अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई.
Also Read : सीओ ने बालू लदे छह वाहन पकड़ पुलिस को सौंपा, चार गाड़ी ले भागे तस्कर
पुलिस की हिरासत से बालू लदे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने मुक्त कराया
पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को रोका और उसके चालक को हिरासत में ले लिया था. लेकिन, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को वहां से ट्रैक्टर समेत भगा दिया. सूचना मिलने के बाद बगोदर सरिया एसडीओ और एसडीपीओ दोनों घटनास्थल पर पहुंचे.
Also Read : दामोदर व बराकर के घाटों से जारी है ‘सफेद’ बालू का काला धंधा