शहरी क्षेत्रों में जोर-शोर से चल रहा सेनेटाइजेशन का काम

गिरिडीह : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके तहत केमिकल व ब्लीचिंग का छिड़काव तथा फॉगिंग की जा रही है. फायर ब्रिगेड के वाहन से मुख्य सड़कों में केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है. नगर आयुक्त […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 3:14 AM

गिरिडीह : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके तहत केमिकल व ब्लीचिंग का छिड़काव तथा फॉगिंग की जा रही है. फायर ब्रिगेड के वाहन से मुख्य सड़कों में केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है. नगर आयुक्त रोज इसकी मॉनेटरिंग कर रहे हैं. इसके लिए स्वच्छता निरीक्षक अजीत राय एवं सिटी मैनेजरों को भी निर्देश दिया जा रहा है. गुरुवार को भी शहरी क्षेत्र के कई इलाकों को सेनेटाइज किया गया.

मुख्य सड़कों के किनारे बंद घरों व दुकानों के दरवाजे में केमिकल का छिड़काव किया गया. वहीं जहां दमकल वाहन नहीं जा पा रहा है वहां छोटे वाहनों या स्प्रे मशीन से छिड़काव किया जा रहा है. वार्ड पार्षदों के बीच स्प्रे मशीन का वितरणनगर निगम कार्यालय में गुरुवार को वार्ड पार्षदों के बीच स्प्रे मशीन का वितरण किया गया. नगर आयुक्त अनिल कुमार राय ने वार्ड पार्षदों को स्प्रे मशीन मुहैया कराया. पिछले दो दिनों में तीस वार्डों को स्प्रे मशीन दी गयी. सिटी मैनेजर रजनीश लाल ने बताया कि शेष छह वार्डों के पार्षदों के कार्यालय आने के बाद उन्हें भी मशीन उपलब्ध करा दी जायेगी. स्प्रे मशीन से वार्डों के गली-मुहल्लों में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version