शहरी क्षेत्रों में चल रहा सेनेटाइजेशन का काम

गिरिडीह : गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है. बता दें कि गिरिडीह विधायक द्वारा सेनेटाइजर छिड़काव के लिए टैंकर, मशीन व केमिकल की व्यवस्था करायी गयी है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम की ओर से नगर थाना, वृद्धा आश्रम, वार्ड नंबर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 2:32 AM

गिरिडीह : गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है. बता दें कि गिरिडीह विधायक द्वारा सेनेटाइजर छिड़काव के लिए टैंकर, मशीन व केमिकल की व्यवस्था करायी गयी है. वहीं दूसरी ओर नगर निगम की ओर से नगर थाना, वृद्धा आश्रम, वार्ड नंबर चार व बारह आदि इलाकों में छोटी व बड़ी गाड़ी से केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. इधर सूत्रों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है, लेकिन गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और न ही सेनेटाइज किया जा रहा है. इस बाबत झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने सीसीएल प्रबंधन से वार्ता कर जनहितार्थ इस कार्य को सुनिश्चित कराने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version