-
नगर निगम क्षेत्र में चल रहा सेनेटाइजेशन
-
शहरी क्षेत्र में चल रहा सेनेटाइज करने का कार्य
गिरिडीह : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर शहरी क्षेत्र में सेनेटाइज करने का काम चल रहा है. सोमवार को भी कई इलाकों में सेनेटाइज किया गया. इसके लिए नगर निगम फायर ब्रिगेड की गाड़ी व छोटे वाहन का इस्तेमाल कर रहा है. इस बाबत नगर आयुक्त अनिल कुमार राय ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जोरशोर से सेनेटाइजेशन चल रहा है. साथ ही फॉगिंग व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जा रहा है.
गली-मोहल्लों में रसायनों का छिड़काव : उन्होंने बताया कि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से वार्ता के बाद गली-मोहल्लों में रसायन का छिड़काव के लिए 17 स्प्रे मशीन खरीदी गयी है. वाहन प्रवेश में अक्षमता से छूट गये गली-मोहल्लों में स्प्रे मशीन से वार्ड स्तर पर केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है. वार्डों में दो-दो लेबर साफ-सफाई में लगे हैं. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षदों की देखरेख में छिड़काव व साफ-सफाई का काम कराया जा रहा है. छठ घाटों की करायी गयी सफाई : चैती छठ को ले सोमवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफायी करायी गयी. साथ ही केमिकल व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया. उक्त आशय की जानकारी नगर निगम के सिटी मैनेजर रजनीश लाल ने दी. उन्होंने बताया कि अरगाघाट, शास्त्रीनगर समेत अन्य छठ घाटों की सफाई करायी गयी है.