नगर प्रशासक और फेडरेशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह, जिलाध्यक्ष अंजीत चंद्रा, सचिव लखन हरिजन आदि मौजूद थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने नगर प्रशासक के समक्ष छह सूत्री मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि नगर प्रशासक के साथ बैठक में छह बिंदुओं पर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सभी मांगें मान ली गई है. इसके बाद नगर निगम के तमाम वर्गों के कर्मी अपने काम पर लौट आये.
इन मांगों पर बनी सहमति
वार्ता में स्व. यशोदवा हाड़ीन का बकाया पावना भुगतान करने, आज के पूर्व सभी सेवानिवृत कर्मियों का बकाया पावना का भुगतान वरीयता के आधार पर करने, राजा हाड़ी की नियुक्ति के अनुसार कार्य देने, मानदेय कर्मियों का नियमानुसार आकस्मिक अवकाश लागू करने, सफाई मजदूर को छुट्टी के दिनों में कार्य कराने के पश्चात क्षतिपूर्ति अवकाश देने, मजदूरों की आपात स्थिति में जीवन रक्षा के लिए अग्रिम राशि देने पर सहमति बनी. प्राप्त आवेदनों का सत्यापन लखन शर्मा करेंगे.
सफाई नहीं होने से पसरी गंदगी
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कार्य बहिष्कार किया. सुबह के वक्त सफाई का कार्य बाधित रहने के कारण जहां-तहां गंदगी फैली हुई नजर आयी. इस दौरान बक्सीडीह रोड, डॉक्टर लेन सहित कई अन्य इलाकों में कचरा जमा हुआ था. इस वजह से राहगिरों को आने-जाने के दौरान दुर्गंध का सामना करना पड़ा. हालांकि मांगों पर सहमति बनने पर दोपहर बाद शहर में सफाई कार्य शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

