Giridih News. सभी के सहयोग से सरिया कॉलेज ने बनाया खास मुकाम : अन्नपूर्णा

Giridih News. सरिया महाविद्यालय सरिया में सीसीएल सीएसआर मद से 48 लाख की लागत से चार कमरों का निर्माण होगा. इसका शिलान्यास शुक्रवार को केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सीसीएल के जीएम प्रशांत चौधरी व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:48 PM

निर्माण. सीसीएल के सीएसआर मद से 48 लाख की लागत से सरिया कॉलेज में बनेंगे चार कमर

केंद्रीय मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, जिप उपाध्यक्ष व पंचायत प्रतिनिधियों ने किया शिलान्यास

सरिया.

सरिया महाविद्यालय सरिया में सीसीएल सीएसआर मद से 48 लाख की लागत से चार कमरों का निर्माण होगा. इसका शिलान्यास शुक्रवार को केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, सीसीएल के जीएम प्रशांत चौधरी व पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गिरिडीह जिले में सरिया महाविद्यालय ने शैक्षणिक क्षेत्र में खास ओहदा बनाया है.

एनइपी के तहत अध्यापन शुरू :

शिलान्यास के बाद कॉलेज के बहूद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ. प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल के साथ महाविद्यालय परिवार, समिति के सदस्य सहित अन्य जागरूक लोगों की कठिन मेहनत व लगन का परिणाम है कि झारखंड प्रदेश में सरिया महाविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नैक से बी ग्रेड प्राप्त हुआ है. कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के विकास के लिए वे हमेशा से कृतसंकल्प हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नयी शिक्षा नीति के तहत यहां पढ़ाई शुरू हो चुकी है. महाविद्यालय की बाउंड्री जल्द ही होगी. इसके लिए वे प्रयासरत हैं. गेल समेत नामी संस्थानों के सहयोग से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही.

डेढ़ करोड़ से बनेगा इंडोर स्टेडियम :

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सरिया महाविद्यालय अपनी स्थापना के लगभग चार दशक पूरा कर चुका है. शैक्षणिक विकास के मामले में यह लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. संस्थान की और बेहतरी पर सोचने की आवश्यकता है. साथ ही कॉलेज के संस्थापकों को भी याद करने की जरूरत है. कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़े ताकि महाविद्यालय का संपूर्ण विकास हो सके. इसके लिए वे प्रयासरत हैं. बताया कि डेढ़ करोड़ से यहां इंडोर स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति हो गयी है. शीघ्र ही इसे धरातल पर उतारा जायेगा. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि सरिया कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य का अहम योगदान सरिया कॉलेज के विकास में रहा है.

इनकी रही उपस्थिति :

कार्यक्रम में अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया. मौके पर प्राचार्य के अलावे डॉ प्रमोद कुमार, चायरा निशा, प्रो. अरुण कुमार, एसडीएम विपिन कुमार दूबे, प्रमुख प्रीति कुमारी, सचिव मनोहर सिंह बग्गा, जिप सदस्य अनूप पांडेय, रीता माथुर प्रसाद, रजनी कौर, राजेश जैन, सीसीएल अधिकारी प्रशांत चौधरी, भोला मंडल, हरिहर मंडल, प्रो. अरुण कुमार, अलका रानी, मुखिया पिंकी कुमारी, हेमलाल मंडल, अनीता देवी, आशीष बोर्डर, पवन महतो, महेश मिश्रा, नकुल मंडल, अजय यादव, सचिन सिंह, देवनाथ राणा, दीपक साव, सूरज मोदी, पवन पांडेय, नकुल पांडेय, सुदीप जायसवाल, सतीश मंडल, विजय सिंह, जिम्मी चौरसिया, सोनू पांडेय, पवन महतो, नारायण पांडेय, टिंकू साव, दीपक साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version