Giridih News: सरिया कॉलेज ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
Giridih News: छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने का अपील की. इस मौके पर जुलूस की शक्ल में मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया. वहीं प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने विद्यार्थियों से अपने परिजनों व घर के आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया.
सरिया महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग व मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. यह कार्यक्रम मंदरामो पूर्वी पंचायत के खैराबाद गांव में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया. छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को आगामी 20 नवंबर को मतदान करने का अपील की. इस मौके पर जुलूस की शक्ल में मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया. वहीं प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने विद्यार्थियों से अपने परिजनों व घर के आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को इसका संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, भाषा, लिंग से ऊपर उठकर अच्छे व इमानदार उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें. तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. वहीं सरिया कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंदरामो पूर्वी पंचायत के बेहरवाटांड में बाल विवाह रोकने के लिए ग्रामीण तथा स्कूली बच्चियों को जागरूक किया. इस मौके पर प्रो कार्तिक प्रसाद यादव, डॉ आशीष कुमार सिंह, रानी कुमारी नेहा कुमारी, भूमिका कुमारी, प्रेरणा कुमारी, पूजा वर्मा, हसीना खातून, सानिया परवीन, अंजनी कुमारी, सारिका कुमारी, नीतू कुमारी, प्रीति कुमारी, उषा कुमारी, सुमन कुमारी, विपिन कुमार राय, सचिन यादव, शाहनवाज हुसैन, अकबर राजा, पवन कुमार, संविदा खातून, मालती कुमारी, चांदनी कुमारी, रीना, प्रीति, अंतरा समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है