सरिया खुर्द पंचायत बनेगा आईएसओ प्रमाणित पंचायत
झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग की ओर से गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया प्रखंड के सरिया खुर्द पंचायत को आइएसओ प्रमाणित पंचायत के रूप में चयन किया गया है.
सरिया. झारखंड राज्य पंचायती राज विभाग की ओर से गिरिडीह जिला अंतर्गत सरिया प्रखंड के सरिया खुर्द पंचायत को आइएसओ प्रमाणित पंचायत के रूप में चयन किया गया है. इसे लेकर बुधवार को पंचायत भवन परिसर में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में मुख्य रूप से दिल्ली से अशोक त्यागी, रांची पंचायती राज विभाग से राजू यादव व दृष्टि स्वयंसेवी संस्था गिरिडीह से रमेश ठाकुर उपस्थित रहे. वहीं पंचायत के मुखिया भुनेश्वर मंडल समेत सभी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति व पंचायत के अधिकारी शामिल रहे. इस प्रशिक्षण में आइएसओ के मानकों को पूरा कर ग्राम पंचायत को जल्द से जल्द आईएसओ प्रमाणीकरण ग्राम पंचायत बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. इसके तहत पंचायत में उपलब्ध सुविधाओं का डाटा तैयार किया गया. इसके साथ ही जो कमी पंचायत में अभी तक बनी हुई है उसका भी विवरण लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत के मुखिया भुवनेश्वर मंडल ने कहा कि झारखंड पंचायती राज विभाग की ओर से पहले फेज में पूरे प्रदेश में 31 ग्राम पंचायतों का इस सर्टिफिकेशन के लिए चयन किया गया है. इसमें सरिया प्रखंड का सरिया खुर्द पंचायत भी शामिल है. बताते चलें कि फिलहाल पूरे सरिया प्रखंड के 22 पंचायत में मात्र एक पंचायत का चयन पहले दौर में किया गया है. यह सर्टिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद केंद्र सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ पंचायत के ग्रामीणों को मिलेगा. इस मौके पर वार्ड सदस्य रामचंद्र मंडल, मनोज पासवान, मुरली मंडल, अजय मंडल, बालगोबिंद मंडल, कैलाश मंडल, बबिता देवी, बिंदेश्वरी देवी आदि मौजूद रहीं. जानिए… क्या है इसका उद्देश्य इसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत के अंदर निवास करने वाले सभी ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे तमाम तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाना चाहे वह बैंकिंग, प्रधानमंत्री आवास, जमा-निकासी, वित्तीय समावेशन, मनरेगा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, किसी दुकान को चलाने के लिए ट्रेड लाइसेंस, किसी फैक्ट्री को चलाने के लिए एफएसएसआई लाइसेंस, प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड के लिए अप्लाई करवाना, ऑनलाइन माध्यम से देश के बड़े-बड़े डॉक्टर के माध्यम से टेली मेडिसिन का लाभ दिलवाना आदि सुविधा का लाभ पहुंचाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है