इसे लेकर श्री महतो ने कहा कि झारखंड सरकार अपने बल पूर्वक झारखंड के युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार जितना हम लोगों के आंदोलन को कुचलना का प्रयास करेगी हमलोग उतना और उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. कहा कि रविवार की सुबह 4:00 बजे सरिया पुलिस के द्वारा उन्हें उसके आवास से हिरासत में लेकर दिनभर सरिया थाना में रखा. आंदोलन में भाग लेने से वंचित रखना निंदनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है